
लखनऊ, 15 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बहराइच की हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की और पूरी मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी और कहा कि दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
सीएम योगी ने कहा “आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा।”
इस बीच बहराइच में शांति स्थापित हो रही है और किसी अप्रिय घटना की सूचना नही है।
ज्ञातव्य है कि 13 अक्टूबर की देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई साम्प्रदायिक हिंसा में उपद्रवियों ने 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की हत्या कर दी थी। इसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की कई घटनाएं हुई थी। एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश और सचिव (गृह) संजीव गुप्ता भी मौके पर गए थे।






