Uttar Pradesh

योगी ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा…बीमार मानसिकता के नेतृत्व से प्रदेश बना था ‘बीमारू’

लखनऊ, 27 अगस्त 2025 :

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) द्वारा चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं व 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि आज दुधवा के जंगल में रह रही थारू जनजाति की बेटी भी चयनित हो रही है। पहले प्रदेश को बीमार मानसिकता के नेतृत्व ने बीमारू बना कर रख दिया था।

लोकभवन में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बदलते यूपी की तस्वीर सामने रखी वहीं विपक्ष पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश ‘बीमार’ राज्य नहीं था, उत्तर प्रदेश को ‘बीमार’ किया गया था। देश और प्रदेश के युवाओं के सपनों को मंच देना सरकार का काम होता है पर जब युवाओं से जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव किया जाता है तो क्षति सिर्फ युवाओं की ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की होती है। प्रदेश में 20 वर्षों से यही होता था जब नियुक्ति का मौका आता था तो बंदरबांट होती थी। राज्य का नेतृत्व करने वाले बीमार मानसिकता के थे। अब पूरी शुचिता के साथ नियुक्ति की जा रही है।

सीएम ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों के बीच थारू जनजाति से जुड़ी कोई बेटी चयनित हो जाती है, तो मानकर चलिए चयन की प्रक्रिया पारदर्शी हुई है। किसी सुदूर जनपद-आजमगढ़, अमरोहा, बिजनौर, शामली, ललितपुर, जालौन, सोनभद्र से अगर किसी बेटी का चयन होता है तो मानकर चलिए चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष हुई है। पहले जिन तक नौकरी नहीं पहुंच पाती थी, योजनाएं नहीं पहुंच पाई थीं, आज उन तक नौकरी पहुंच रही है। याद रखना, चयन की प्रक्रिया में आपके साथ नहीं भेदभाव हुआ है, तो आपको भी किसी के साथ भेदभाव नहीं करना है।

सीएम योगी ने कहा जो विद्यालय भवन अच्छी स्थिति में होंगे और पेयरिंग का पार्ट बनेंगे वहां पर हम लोग ‘बाल वाटिका’ (प्री-प्राइमरी स्कूल) चलाएंगे। यहां 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए पोषण मिशन का एक विशेष अभियान भी लेकर चलेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग और बेसिक शिक्षा परिषद ने 5 हजार ऐसी बाल वाटिकाओं को सफलतापूर्वक संचालन की प्रक्रिया के साथ जोड़कर आगे बढ़ा दिया है।

सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई है। इनमें 12,045 केवल बेटियां हैं। 1.56 लाख शिक्षकों की भर्ती अकेले बेसिक शिक्षा परिषद में हुई है। 26 लाख बेटियां ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ का लाभ प्राप्त कर रही हैं। मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 183 करोड़ से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है। आज मुख्य सेविकाओं के 2,425 नियुक्ति-पत्र वितरित हो रहे हैं। इससे पहले, जनपदस्तर पर 19,424 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भी नियुक्ति की प्रक्रिया सकुशल संपन्न हो चुकी है। इतने बड़े पैमाने पर नियुक्ति पहले कभी नहीं हुई। साथ ही, 3 हजार से अधिक आंगनवाड़ी सहायिकाओं को भी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रूप में प्रमोशन दिया गया है। यानि, उनके मानदेय में बढ़ोतरी हुई है। जो 22,290 मिनी आंगनवाड़ी थे, उन्हें मुख्य आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में परिवर्तित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button