
लखनऊ, 13 सितंबर 2025 :
यूपी की राजधानी स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. RMILIMS) के 5वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉक्टरों को सम्मानित किया। वहीं डॉक्टरों को गरीबों के प्रति संवेदना रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि किसी गरीब के पास शव ले जाने की मजबूरी है तो संस्थान के वाहन को भेज दें। उन्होंने ब्रेन की बीमारियों में कारगर इलाज के लिए 44 करोड़ की गामा नाइफ मशीन वाला पहला संस्थान बनने की बधाई भी दी।

संस्थान के स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को कई खास परियोजनाओं का लोकार्पण भी हुआ। इसमें भीतरी भवनों को जोड़ने वाला फुट ओवरब्रिज,एडवांस न्यूरो साइंसेस सेंटर के साथ कैफेटेरिया व हॉस्टल छात्रों के लिए एकेडमिक भवन आदि शामिल रहा। मुख्य अतिथि में रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संस्थान की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का विमोचन कर प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित भी किया।
सीएम ने कहा कि डॉक्टरों को गरीब परिवारों के प्रति संवेदना रखनी चाहिए। अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर मिल जाए। वार्ड बॉय उनकी मदद करें। किसी गरीब परिवार के किसी व्यक्ति की दुखद मौत हो जाती है, तो संस्थान के वाहन से शव उसके घर तक पहुंचा दें। हमारे पास वाहन नहीं है तो संस्थान एक वाहन खरीद लें। निजी एंबुलेंस जो मरीजों को निजी अस्पताल ले जाती हैं, इन पर रोक लगनी चाहिए। पेशेवर ब्लड डोनेशन करने वाले लोग मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं। इस पर भी रोक लगे।

सीएम योगी ने कहा कि मैं बीते 5 साल से पीछे पड़ा था कि राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘गामा नाइफ मशीन’ होनी चाहिए। 44 करोड़ की इस मशीन को स्थापित करने वाला लोहिया पहला संस्थान बनने जा रहा है। इसका लाभ ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन से जुड़ी तमाम बीमारियों में उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगा।संस्थान यूपी के अंदर टॉप-3 चिकित्सा संस्थान के रूप में स्थापित हो चुका है। यह दिखाता है कि हमारी दिशा सही है, हमारी लीडरशिप सही है।
सीएम ने कहा कि 19 वर्षों में 20 बेड का अस्पताल इतनी तेजी के साथ 1,375 बेड का एक बेहतरीन संस्थान बन जाए और ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ के रूप में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए उत्सुक दिखाई दे, यह विरला ही देखने को मिलता है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और उनकी विजनरी लीडरशिप में हम लोगों ने कई कदम बढ़ाएं हैं। यूपी में मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि हुई है। आज हर जनपद में ICU की सुविधा है, मिनी ICU है और डायलिसिस की सुविधा भी है।
योगी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जनपद में यमुना अथॉरिटी के पास उत्तर प्रदेश मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य प्रारंभ हो चुका है। ललितपुर जनपद में हमारा फार्मा पार्क बन रहा है। फार्मा पार्क में बेहतरीन संभावनाएं उत्तर प्रदेश के अंदर मौजूद हैं। टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अगर एक महामारी को मात दी जा सकती है, तो कोई कारण नहीं कि हॉस्पिटल और बड़े-बड़े संस्थानों के अंदर जो भीड़ है, इस भीड़ को हम टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग करके रोक ना सकते हों। स्वास्थ्य के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग होना चाहिए। टेली-कंसल्टेशन के माध्यम से दूरदराज के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकता है।
सीएम ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री व 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। ऐसे में ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन है।’सेवा पखवाड़ा’ के कार्यक्रम की शुरुआत ही रक्तदान शिविर से होनी है और तीनों तिथियों पर यह कार्यक्रम होंगे। सेवा पखवाड़ा के दौरान पीएचसी, सीएचसी में आरोग्य मेले लगेंगे। आरएमएल को भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए।






