लखनऊ, 16 दिसंबर 2025:
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम डैशबोर्ड एवं वित्तीय स्वीकृतियों की समीक्षा की। बैठक में प्रदेश के विभिन्न विभागों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और वित्तीय स्वीकृतियों की स्थिति की जानकारी ली गई।
बैठक में मंत्रीगणों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम जनता तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचाना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय स्वीकृति को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ अन्य मंत्री मौजूद रहे।






