Lucknow City

लखनऊ : सुबह घर से निकला युवक बाग में फंदे से लटका मिला, गांव में हड़कंप और परिजनों में कोहराम

काकोरी इलाके के कुशमौरा में हुई घटना, कारपेंटर का काम करता था युवक, आत्महत्या करने की बात कही जा रही लेकिन वजह स्पष्ट नहीं

पंकज

काकोरी (लखनऊ), 26 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके के कुशमौरा में बुधवार सुबह गांव के किनारे स्थित आम के बाग में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। इस घटना से गांव में हड़कंप और परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

मृतक की पहचान 25 वर्षीय जितेंद्र उर्फ बाबू रावत के रूप में हुई। वह पेशे से कारपेंटर था। परिजनों के मुताबिक जितेंद्र रोज की तरह सुबह घर से बाग जाने की बात कहकर निकला था। ग्रामीणों के मुताबिक बाग से गुजरते समय उन्होंने पेड़ से लटके हुए युवक को देखा और तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी।

भाई महेंद्र रावत ने बताया कि जितेंद्र ने मफलर की मदद से फांसी लगाई है। परिवार के मुताबिक उसने किसी तरह की परेशानी के बारे में घर में कुछ नहीं बताया था। सूचना पर काकोरी के प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश राठौर मौके पर पहुंचे और पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है।

पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। जितेंद्र के परिवार में उसकी मां, भाई महेंद्र और बहन सरिता हैं। दोनों भाइयों के सहारे ही पूरा परिवार चलता था। युवक की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक और सदमे का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button