
गाजियाबाद, 16 मई 2025:
रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ मौजूद चार साल के मासूम बेटे को एक युवक ने अगवा कर लिया। युवक बच्चे को बेचना चाहता था। महिला की शिकायत पर सक्रिय हुई जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बच्चे को सुरक्षित खोज निकाला और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को खोकर बेहाल हुई मां उसे वापस पाकर निहाल हो गई।
गाजियाबाद जीआरपी व आरपीएफ की टीम को मिली सफलता
हुआ यूं कि चार साल का हर्षित अपनी मां के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद था। इसी दौरान महिला ने एक युवक सलमान को बेटे की जिम्मेदारी सौंप दी और खुद वॉशरूम चली गई। लौटकर आई तो बेटा और युवक दोनों गायब थे। महिला ने काफी खोजबीन की फिर अनहोनी की आशंका जताते हुए
थाना जीआरपी गाजियाबाद में केस दर्ज कराया गया। अपहरण का मामला होने से पुलिस अलर्ट हो गई और उसे खोज निकालने के लिए आरपीएफ व जीआरपी गाज़ियाबाद ने संयुक्त टीम बनाई।
बिहार का रहने वाला है आरोपी सलमान
टीम द्वारा जांच पड़ताल में मिले अहम सुरागों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए। आखिरकार सफलता मिल गई। अपहरण के आरोपी सलमान खान 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। सलमान शिमलापर, थाना चाकन, जिला गया, बिहार का रहने वाला है। सलमान के पास बच्चे हर्षित के साथ उसकी मां का मोबाइल भी मिला है।
अपहरण से पहले महिला से परिचय बढ़ाया फिर मौका पाकर की वारदात
सलमान ने पूछताछ में बताया कि वो हर्षित की मां से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला था। महिला को अकेले देखकर बच्चे को बेचने का मन में विचार आया। उसने सोचा की बच्चे को बेचकर अच्छी धनराशि मिल जायेगी। इसीलिए वह महिला के साथ साथ घूमने लगा। इसके बाद मौका पाकर बच्चे को लेकर चला गया। बेटे हर्षित को वापस अपनी गोद मे पाकर उसने पुलिस टीम का आभार जताया।