Sitapur City

24 घंटे में शादी करने की धमकी व ब्लैकमेलिंग से टूटा युवक…फांसी लगाकर दी जान

शादी से इनकार पर पहले दर्ज कराया था यौन शोषण का केस, जमानत पर लौटने के बाद फिर बनाया दबाव, युवती, मां और मामा पर एफआईआर

सीतापुर, 16 दिसंबर 2025:

सीतापुर जिले के पिसावां कस्बे में मानसिक दबाव और धमकियों से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवती, उसकी मां और मामा के खिलाफ शादी का दबाव बनाने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना पिसावां क्षेत्र के कस्बा चौराहा निवासी अमरीश गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र अभय गुप्ता का शव उनके दो मंजिला मकान के ऊपरी कमरे में पंखे से लटका मिला। परिजनों के मुताबिक रविवार रात करीब आठ बजे अभय अपने पिता के साथ खेत से काम निपटाकर घर लौटा था। रात का भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा खोला गया, जहां अभय का शव फंदे से लटका देख परिवार के लोग बदहवास हो गए। घर में चीख-पुकार मच गई।

मृतक के पिता अमरीश गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके बेटे की बातचीत थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से थी। इसी बात को लेकर युवती, उसकी मां और मामा लगातार अभय पर शादी का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि शादी से इनकार करने पर अभय को धमकियां दी गईं और पहले उसके खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, जिसमें जमानत कराकर वह हाल ही में घर लौटा था।

पीड़ित पिता का कहना है कि 8 दिसंबर को आरोपी उनके घर आए थे और एक बार फिर शादी को लेकर दबाव बनाकर धमकी देकर चले गए। इसके बाद रविवार को भी 24 घंटे के भीतर शादी करने की धमकी दी गई। परिजनों का आरोप है कि लगातार मानसिक उत्पीड़न और भय के चलते अभय ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पिसावां पुलिस ने युवती, उसकी मां और मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button