प्रमोद कुमार
मलिहाबाद (लखनऊ), 18 नवंबर 2025:
प्रेम प्रसंग और शादी के विवाद में फूलों का कारोबार करने वाले (20) वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मंगलवार को परिजनों ने लखनऊ- हरदोई हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। परिजनों में युवती के मामा पर सुसाइड को उकसाने का केस दर्ज करने की मांग रखी। अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजनों को पुलिस मनाने में जुटी है।
बता दें कि सोमवार शाम को मलिहाबाद रेलवे स्टेशन और महमूदनगर ढाल के बीच विकास कुमार (20) पुत्र रामगोपाल रावत, निवासी पाठकगंज, महमूदनगर, मलिहाबाद ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। घटना की सूचना मिलते ही मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान अप-डाउन रेलवे ट्रैक करीब 45 मिनट तक बाधित रहा।
पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार का माल ब्लॉक के रुदान खेड़ा की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के माता-पिता का देहांत हो चुका है इस लिए वह दुबग्गा में अपने मामा के घर पर रहती थी। रविवार को युवती घर पर अकेली थी उंसने विकास को घर बुलाया और उसकी स्कूटी पर बैठकर साथ चली आयी। युवती के मामा परिवार सहित जब घर पहुचे तो देखा कि युवती गायब है। तलाश शुरू की तो घर पर युवती का मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें विकास के साथ फोटो और चैट मिले। जिसके बाद उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे युवती विकास के साथ जाते दिखी।
सोमवार सुबह युवती के मामा अपने साथियों के साथ विकास के घर पहुंचे और युवती को खोजने की मांग की। काफी देर हंगामे के बाद विकास के परिजनों ने युवती को उसके मामा के हवाले कर दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही विकास ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि युवती के मामा के दबाव और अपमान के कारण विकास ने यह कदम उठाया।
इस घटना को लेकर मंगलवार की दोपहर बाद पोस्टमार्टम से विकास का शव जैसे ही गांव पहुचा परिजन और ग्रामीणों ने लखनऊ-हरदोई हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। नारेबाजी करते हुए उन्होंने युवती के मामा और उनके साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस परिजनों से वार्ता कर रही है मगर वह अपनी बात पर अड़े है। पिता रामगोपाल का कहना है कि जब तक मुकदमा नहीं दर्ज होगा तब तक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे।






