
असम, 18 अक्टूबर 2025:
लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले में अब सिंगापुर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में कोई भी गड़बड़ी नजर नहीं आई है। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार की अपनी विशेष जांच टीम (SIT) 21 अक्टूबर को सिंगापुर जाकर जांच की प्रगति को समझेगी।
सिंगापुर पुलिस बल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहें “पूरी तरह भ्रामक” हैं। पुलिस के अनुसार, “अब तक की जांच में कोई गड़बड़ी या बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं।” पुलिस ने जनता से अपील की है कि बिना पुष्टि के कोई भी जानकारी साझा न करें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जांच पूरी होने के बाद निष्कर्ष कोरोनर को सौंपे जाएंगे, जिसके लिए करीब तीन महीने का समय लग सकता है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और SIT की रिपोर्ट आने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीम का नेतृत्व डीजीपी एम.पी. गुप्ता करेंगे। सरमा ने कहा, “हम चाहते हैं कि जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े सभी तथ्यों की पारदर्शी जांच हो ताकि जनता के मन में कोई संदेह न रहे।”
गौरतलब है कि 52 वर्षीय जुबीन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने पहुंचे थे। कार्यक्रम से एक दिन पहले वे सेंट जॉन्स द्वीप के पास नौका यात्रा के दौरान तैराकी करने निकले थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई थी। उन्हें तुरंत सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में भी मौत का कारण “डूबना” बताया गया था, जिसकी प्रति 20 सितंबर को भारतीय उच्चायोग को सौंपी गई थी।