Entertainment

60 करोड़ धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा मामला

60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में EOW ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धारा 420 भी जोड़ दी है, जिससे जांच और सख्त हो गई है

मनोरंजन डेस्क, 17 दिसंबर 2025 :

बॉलीवुड की मानी-जानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की कानूनी परेशानियां और बढ़ गई हैं। 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अब धारा 420 भी जोड़ दी है। यह धारा धोखाधड़ी से जुड़ी है, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया है। साथ ही अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री की भी तैयारी मानी जा रही है, जिससे दंपती की संपत्तियों पर कार्रवाई का खतरा बढ़ गया है।

EOW को मिले अहम सबूत

EOW ने मजिस्ट्रेट को बताया कि जांच के दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जुटाए गए हैं। ये सभी साक्ष्य इस ओर संकेत करते हैं कि शिकायतकर्ता दीपक कोठारी को 60 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर जांच एजेंसी ने धोखाधड़ी की धारा 420 को केस में शामिल किया है, जिससे जांच का दायरा और व्यापक हो गया है।

क्या है 60 करोड़ की ठगी का आरोप?

बिजनसमैन दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, वर्ष 2015 से 2023 के बीच उनसे उनकी कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर करीब 60 करोड़ रुपये का निवेश कराया गया। आरोप है कि कंपनी अब बंद हो चुकी है और निवेश की गई रकम का उपयोग निजी खर्चों में किया गया। दीपक कोठारी को इस कथित गड़बड़ी की जानकारी अगस्त 2025 में मिली, जिसके बाद उन्होंने कानूनी कदम उठाया।

पहले कौन सी धाराएं थीं लागू?

इस मामले में पहले पुलिस ने आईपीसी की धारा 403 (संपत्ति को बेईमानी से हड़पना) और धारा 406 (विश्वासघात) के तहत केस दर्ज किया था। लेकिन जांच के दौरान जब नए गवाह और डिजिटल सबूत सामने आए, तो धोखाधड़ी की धारा 420 भी जोड़ दी गई। इसके बाद यह मामला अब आर्थिक अपराध के साथ-साथ गंभीर आपराधिक केस के रूप में देखा जा रहा है। शिकायतकर्ता अब ईडी से मांग कर सकते हैं कि कथित धोखाधड़ी से जुड़ी रकम को ट्रेस कर जब्त किया जाए।

राज कुंद्रा ने किया आरोपों से इनकार

राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बयान जारी कर कहा कि ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं और बिना ठोस कानूनी आधार के मामले को आपराधिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट में केस रद्द कराने की याचिका दायर की जा चुकी है, जिस पर सुनवाई बाकी है। राज कुंद्रा ने जांच में सहयोग की बात दोहराते हुए कहा कि उन्हें भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button