National

जापान की ऑल्टो बनी हाईटेक मिनी SUV, भारतीय मॉडल से पूरी तरह अलग

टोक्यो, 30 जून 2025
सुजुकी ने जापान में अपनी मशहूर हैचबैक ऑल्टो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो तकनीकी और सेफ्टी फीचर्स के मामले में अब किसी मिनी SUV से कम नहीं लगती। यह मॉडल भारतीय ऑल्टो से पूरी तरह अलग है—चाहे वह डिजाइन हो, इंजन हो या एडवांस फीचर्स। जापानी ऑल्टो अब एक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस माइक्रो कार बन चुकी है जो शहरों की भीड़भाड़ वाली सड़कों के लिए खास डिजाइन की गई है।

2025 में लॉन्च हुए इस फेसलिफ्ट वर्जन में नई फ्रंट ग्रिल, गोल शेप एयर इनटेक्स और रूफ स्पॉइलर जैसे डिज़ाइन अपडेट किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इन छोटे-छोटे बदलावों ने गाड़ी की एयरोडायनामिक्स बेहतर कर दी है, जिससे माइलेज में भी सुधार आया है।

जापानी ऑल्टो में 660cc का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो दो वेरिएंट में आता है—नैचुरली एस्पिरेटेड और माइल्ड हाइब्रिड। हाइब्रिड मॉडल अब 28.2 kmpl का माइलेज देता है, जिससे यह जापान की सबसे फ्यूल एफिशिएंट मिनी हाइब्रिड कार बन गई है। खास बात यह भी है कि इसमें फोर-व्हील ड्राइव का विकल्प भी मौजूद है, जो इसे हर मौसम और सड़क पर दमदार बनाता है।

कार का इंटीरियर भी बेहद स्मार्ट और प्रीमियम है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, स्मार्टफोन से रिमोट एसी कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग और क्रोम डोर हैंडल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सबसे बड़ी खासियत इसकी सेफ्टी है, जिसमें एडवांस ADAS फीचर्स जैसे डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट और ट्रैफिक सिग्नल डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

इसका शुरुआती मूल्य 12 लाख येन (करीब ₹7 लाख) है, जो टॉप वेरिएंट में 16.39 लाख येन (₹9.70 लाख) तक जाता है।

वहीं, भारत में मिलने वाली ऑल्टो अब भी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और CNG वर्जन के साथ आती है। भारतीय मॉडल की कीमतें तो किफायती हैं, लेकिन फीचर्स और तकनीक के मामले में जापानी मॉडल से काफी पीछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button