Uttar Pradesh

देहरादून महिलाओं के लिए असुरक्षित? निजी सर्वे रिपोर्ट से हड़कंप, पुलिस और महिला आयोग ने की शुरू जांच

देहरादून, 3 सितंबर 2025:

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून हाल ही में प्रकाशित एक निजी सर्वे रिपोर्ट “NARI-2025” में देश के 10 असुरक्षित शहरों की सूची में शामिल किए जाने के बाद सुर्खियों में है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दून महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इस खुलासे के बाद राज्य महिला आयोग और उत्तराखंड पुलिस हरकत में आ गए हैं।

सर्वे के मुताबिक लगभग 9 लाख महिला आबादी वाले शहर में केवल 400 महिलाओं का सैम्पल लेकर निष्कर्ष निकाला गया। इसके अलावा रिपोर्ट तैयार करने के लिए 12,770 महिलाओं से केवल टेलीफोन पर बातचीत की गई। विशेषज्ञों और अधिकारियों ने इतने छोटे और कमजोर सैम्पल साइज को आधार बनाकर पूरे शहर को असुरक्षित बताने को भ्रामक और पक्षपाती बताया है।

राज्य महिला आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस सर्वे का न तो राष्ट्रीय महिला आयोग और न ही राज्य महिला आयोग से कोई संबंध है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस रिपोर्ट से दूरी बनाते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से एक निजी कम्पनी द्वारा स्वतंत्र रूप से तैयार की गई रिपोर्ट है, जिसका कोई सरकारी आधार नहीं है।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस रिपोर्ट की गहराई से जांच की जा रही है। उनका कहना है कि इतनी कमजोर और पूर्वाग्रहपूर्ण कार्यप्रणाली के आधार पर शहर को असुरक्षित बताना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस लगातार महिला सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने रिपोर्ट तैयार करने वाली निजी सर्वे कम्पनी को नोटिस भेजकर यह स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर किन तथ्यों और आधारों पर यह रिपोर्ट तैयार की गई। “NARI-2025” रिपोर्ट को देहरादून की छवि धूमिल करने की कोशिश बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस और महिला आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button