ढाका। बांग्लादेश सरकार ने मोहर्रम के पवित्र अवसर पर आशूरा के मौके पर देशभर के सरकारी कर्मचारियों को तीन दिन की लंबी छुट्टी देने का ऐलान किया है। गुरुवार को मोहर्रम का चांद दिखाई देने के बाद इस्लामिक फाउंडेशन ने 6 जुलाई को आशूरा का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया, जो रविवार को पड़ रहा है। इससे पहले शुक्रवार, 4 जुलाई और शनिवार, 5 जुलाई को वीकेंड ऑफ होने के चलते सरकारी कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
देश में करीब 1.3 मिलियन यानी 13 लाख सरकारी कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें इस फैसले से सीधा लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि बांग्लादेश की राष्ट्रीय चांद समिति ने गुरुवार को मोहर्रम का चांद देखने की पुष्टि की थी, जिससे इस्लामिक नववर्ष 1447 हिजरी की भी शुरुआत हो गई है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम की 10वीं तारीख को आशूरा मनाया जाता है, जो इस बार 6 जुलाई को पड़ रही है।
सरकार इससे पहले भी ईद-उल-अजहा पर 5 से 14 जून तक 10 दिन की छुट्टी और ईद-उल-फितर पर 9 दिन की छुट्टियां दे चुकी है। ऐसे में यह सरकार की ओर से लगातार तीसरी बार कर्मचारियों को लंबी छुट्टियों का तोहफा है। बांग्लादेश में कुल स्वीकृत सरकारी पदों की संख्या 1.6 मिलियन है, जिनमें से लगभग 3 लाख पद फिलहाल रिक्त हैं।
मोहर्रम इस्लाम धर्म में शोक और बलिदान का महीना माना जाता है, विशेषकर शिया समुदाय के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। कर्बला की जंग में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अनुयायियों की शहादत की याद में यह पर्व मनाया जाता है। यह महीना अन्याय के खिलाफ संघर्ष, बलिदान और साहस की प्रतीक कथा को श्रद्धांजलि देने का अवसर माना जाता है।