बर्मिंघम, 30 जुलाई 2025
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला सेमीफाइनल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। दोनों टीमों ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 31 जुलाई को बर्मिंघम में पहला सेमीफाइनल खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले को लेकर फिर से अनिश्चितता पैदा हो गई है।
इससे पहले 20 जुलाई को दोनों देशों के बीच लीग मैच प्रस्तावित था, जिसे भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया था। इसके पीछे वजह अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया गया था। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते खेल भी प्रभावित हुआ और मैच रद्द करना पड़ा।
अब वही परिस्थिति दोबारा सामने खड़ी हो गई है। अगर भारत फिर से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करता है, तो पाकिस्तान को बिना खेले फाइनल में प्रवेश मिल सकता है। इसको लेकर पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल उनके बयान में उन्होंने स्पष्ट कहा कि “पहले नहीं खेला, अब भी नहीं खेलूंगा।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WCL आयोजन समिति मैच शेड्यूल में बदलाव पर विचार कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से और पाकिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से करवाया जाए, ताकि दोनों टीमें अलग-अलग खेलें। लेकिन अगर फाइनल में फिर से भारत-पाक आमने-सामने आते हैं, तो फिर वही संकट दोहराया जा सकता है।
WCL आयोजकों ने पहले मैच रद्द होने पर फैंस से माफी मांगी थी। अब उनकी कोशिश है कि कोई समाधान निकले ताकि टूर्नामेंट की साख और फैंस का उत्साह बना रहे।