बिजनेस डेस्क,1 जनवरी 2026:
नया साल 2026 आम लोगों के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आया है। महीने की शुरुआत में ही ऐसे अहम फैसले लागू हुए हैं, जिनका सीधा असर रोजमर्रा की जरूरतों, यात्रा, वाहन खरीद और नौकरीपेशा लोगों की आमदनी पर पड़ेगा। कहीं महंगाई ने जेब पर बोझ बढ़ाया है तो कहीं राहत की खबर भी सामने आई है।
कॉमर्शियल गैस महंगी, कारोबार पर असर
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 111 रुपये तक महंगा हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 111 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1580.50 रुपये थी। वहीं मुंबई में यह सिलेंडर अब 1642.50 रुपये में मिलेगा। इस बढ़ोतरी का असर होटल, ढाबा और छोटे कारोबारियों की लागत पर पड़ सकता है।
ट्रेन टिकट बुकिंग में आधार जरूरी
रेल यात्रियों के लिए 12 जनवरी से एक नया नियम लागू हो रहा है। जिन यूजर्स का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, वे सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक रिजर्व टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम केवल बुकिंग खुलने के पहले दिन लागू होगा। दरअसल ट्रेन की रिजर्वेशन बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। सरकार का मकसद फर्जी अकाउंट्स के जरिये टिकट बुकिंग पर रोक लगाना और ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को मौका देना है।
कारें हुई महंगी, कंपनियों ने बढ़ाए दाम
आज से कई कार कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा दी हैं। हुंडई, एमजी, निसान, रेनो और मर्सिडीज बेंज जैसी कंपनियां इसमें शामिल हैं। मर्सिडीज बेंज के सभी मॉडल्स पर करीब 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। निसान की मैग्नाइट समेत अन्य गाड़ियां 3 प्रतिशत तक महंगी हुई हैं। एमजी मोटर की हेक्टर, एस्टर और इलेक्ट्रिक कारों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़े हैं। रेनो की क्विड, ट्राइबर और काइगर भी महंगी हो गई हैं। हुंडई ने अपनी पूरी रेंज पर 0.6 प्रतिशत तक कीमत बढ़ाई है। वहीं बीवाईडी और होंडा ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया है, हालांकि कितनी बढ़ोतरी होगी यह साफ नहीं है।
सीएनजी सस्ती, हवाई सफर में राहत और सैलरी की उम्मीद
नए साल में राहत की खबर भी है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज कम कर दिए हैं, जिससे सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतें 2 से 3 रुपये प्रति यूनिट तक घट सकती हैं। वहीं एविएशन फ्यूल के दाम करीब 7 हजार रुपये प्रति किलोलीटर घटे हैं। दिल्ली में यह कीमत घटकर 92,323.02 रुपये हो गई है, जिससे आने वाले दिनों में हवाई टिकट सस्ते होने की उम्मीद है।
बढ़ सकती है सैलरी
इसके अलावा केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग को लागू करने का ऐलान किया है। हालांकि इसकी समयसीमा तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन और भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर, अभी 35,400 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की कुल आय करीब 65,500 रुपये है, जो नए वेतन आयोग के बाद एक लाख दस हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है।






