
लखनऊ, 23 जून 2025:
यूपी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 127 एसडीएम रैंक के पीसीएस अफसरों के तबादले किये है। इनमें कईयों को राजधानी में महत्वपूर्ण पद सौपे गए हैं वहीं यहां विभिन्न पदों पर तैनात रहे 9 अफसरों को जिले में एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया है।
लखनऊ में यूपीडा, एलडीए, खेल निदेशालय व मेट्रो के अफसर जिलों में बने एसडीएम
उप जिलाधिकारी स्तर के इन अफसरों के ट्रांसफर की कसरत एक माह से चल रही थी। वहीं तमाम उप जिलाधिकारियो को एक जिले में तैनाती के 3 साल भी पूरे हो गए थे। इस लिस्ट का काफी समय से इंतजार था जो रविवार की देर रात जारी हो गई। इस लिस्ट के मुताबिक यूपीडा में विशेष कार्याधिकारी रहे संजय चावला को एसडीएम आजमगढ़, संजय कुमार यादव को एसडीएम ललितपुर,दिनेश चंद्र को एसडीएम बुलंदशहर,सहायक निदेशक प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बिंदुलता को एसडीएम जौनपुर बनाया गया है।
इसी प्रकार लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को एसडीएम औरैया और एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशिभूषण पाठक को एसडीएम अमरोहा के पद पर नई तैनाती दी गई है। सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय श्रद्धा चौधरी को एसडीएम वाराणसी व सहायक निदेशक राज्य सम्पत्ति निदेशालय लखनऊ संतोष कुमार सिंह को एसडीएम मेरठ और सहायक निदेशक खेल निदेशालय अनिल कुमार सरोज को एसडीएम बाराबंकी बनाया गया है।
देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट…












