National

दिल्ली एयरपोर्ट पर 1300 फ्लाइट्स लेट, रनवे अपग्रेड और खराब योजना बनी वजह

नई दिल्ली, 21 अप्रैल 2025
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एक ही दिन में लगभग 1,300 फ्लाइट्स में देरी हुई। यह आंकड़ा कुल फ्लाइट्स का 68% है। इस संकट की मुख्य वजह रनवे अपग्रेड के चलते हुई तकनीकी और समन्वय की चूक बताई जा रही है।

Flightradar24 के मुताबिक, रात 11:30 बजे तक 501 डिपार्चर और 384 आगमन की फ्लाइट्स में देरी हुई। डिपार्चर में औसतन एक घंटे और आगमन में 75 मिनट की देरी देखी गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल चार रनवे हैं, जिनमें से एक को अपग्रेड के लिए बंद किया गया था।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि एयरलाइंस को 4 महीने पहले ही इस अपग्रेड और संभावित प्रभाव की जानकारी दी गई थी, लेकिन फ्लाइट शेड्यूल में समुचित बदलाव नहीं किए गए। DIAL ने माना कि रनवे अपग्रेड के दौरान असमय मौसम परिवर्तन ने स्थिति को और जटिल बना दिया।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस चूक के लिए “खराब योजना और लगातार गलत संचार” को जिम्मेदार ठहराया है। DIAL ने फिलहाल रनवे अपग्रेड को अस्थायी रूप से सस्पेंड करने का निर्णय लिया है और सभी हितधारकों से समन्वय की प्रक्रिया तेज करने की बात कही है।

रविवार को ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर देरी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि जम्मू से उड़ान भरने के 3 घंटे बाद उनका विमान जयपुर की ओर मोड़ दिया गया और वह रात 1 बजे तक फ्लाइट की सीढ़ियों पर ताज़ी हवा ले रहे थे।

यह घटना आने वाले गर्मियों के ट्रैवल सीजन से पहले एक चेतावनी है कि बिना समुचित योजना और समन्वय के, बड़े हवाई अड्डों पर यात्री सुविधाओं पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button