Uttar Pradesh

सीआरपीएफ के 131 नए जवान तैयार… प्रशिक्षण केंद्र में हुआ 15 वां दीक्षांत परेड समारोह

आदित्य मिश्र

अमेठी 22 अगस्त 2025 :

यूपी के अमेठी जिले में शुक्रवार को त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर में 15वें दीक्षांत परेड व शपथ ग्रहण समारोह में 131 आरक्षियों ने 44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण पूरा कर बल की मुख्यधारा में प्रवेश किया। सीआरपीएफ के डीआईजी रास बिहारी सिंह ने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया।

ट्रेनिंग सेंटर में जवानों को अनुशासन, सहनशक्ति, निहत्थी लड़ाई, हथियार संचालन, जंगल सर्वाइवल, जीपीएस सिस्टम, भीड़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देकर प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनकी प्रतिभा और व्यक्तित्व को भी निखारा गया। शुक्रवार को हुए दीक्षांत समारोह में जवानों के परिजन भी मौजूद थे।

डीआईजी रास बिहारी सिंह ने कहा कि अब ये सभी 131 जवान देश की सुरक्षा के लिए अलग अलग क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे जो सीआरपीएफ की कार्यशक्ति को मजबूत करेंगे। ट्रेनिंग सेंटर पहले से ही हजारों जवानों को प्रशिक्षित कर चुका है। इन जवानों ने देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दी हैं। देश सेवा की राह आसान नहीं होती, लेकिन सीआरपीएफ का हर जवान चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button