Raebareli City

समारोह में गूंजे मंत्र व आयतें…सामूहिक विवाह में 135 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

128 शादियों के साथ सात जोड़ों के निकाह कराए गए, आवभगत से गदगद दिखे दूल्हा-दुल्हन के परिजन, घर गृहस्थी का सामान भी मिला

विजय पटेल

रायबरेली, 18 नवंबर 2025

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रायबरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य समारोह में 135 जोड़ों की शादियां कराईं गईं। इस दौरान सभी के लिए दावत का इंतजाम भी किया गया।

सामूहिक विवाह में में राही ब्लॉक के 66, अमावां ब्लॉक के 58 और नगर पालिका परिषद रायबरेली के 11 जोड़े उपस्थित रहे। इनमें 128 हिंदू जोड़ों का विवाह और 7 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पूरे विधि-विधान के साथ कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों ने सात फेरे लिए और मुस्लिम जोड़ों का निकाह शरई तरीके से पूरा कराया गया। मंच पर मौजूद अतिथियों और अधिकारियों ने सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और भविष्य के सुखमय जीवन की शुभकामना दीं। प्रत्येक जोड़े को सरकार की ओर से वस्त्र, चांदी की पायल-बिछिया, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, वैनिटी किट, दीवार घड़ी और ट्रॉली बैग सहित अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की गई।

WhatsApp Image 2025-11-18 at 1.00.48 PM
135 Couples Unite in Mass Wedding

मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद करना है, जो विवाह का खर्च उठाने में सक्षम नहीं होते। योजना के तहत विवाह पूरी गरिमा, परंपरा और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ कराया जाता है। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button