Uttar Pradesh

UP में 15 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, नोयडा, वाराणसी समेत कई जिलों में फेरबदल

लखनऊ, 31 जुलाई 2025:

यूपी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को शासन ने 15 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों में नोयडा, कानपुर, मऊ, बदायूं, देवरिया, वाराणसी आदि जिलों के एएसपी बदले गए हैं।

इस फेरबदल में यूपी 112 में तैनात मोहिनी पाठक को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं मऊ से हटाकर महेश सिंह अत्रि को पीटीएस मुरादाबाद में एएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।

पीएसी मुख्यालय में तैनात डॉ. अर्चना सिंह को कमिश्नरेट कानपुर नगर में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। लखनऊ एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सचान को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एएसपी के पद पर तैनाती मिली है।

अन्य अधिकारियों के तबादले

-प्रमोद कुमार यादव को 33वीं बटालियन पीएसी झांसी से हटाकर 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी भेजा गया।
-राजेंद्र प्रसाद यादव, सीआईडी मुख्यालय से, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ में एएसपी बनाए गए।
-अनूप कुमार को यातायात निदेशालय से मऊ में एएसपी के पद पर भेजा गया।
-रंजन सिंह वाराणसी कमिश्नरेट से पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना), डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में स्टाफ ऑफिसर बनाए गए।
-अभय कुमार मिश्र 6वीं वाहिनी एसएसएफ अयोध्या से, सतर्कता प्रतिष्ठान में भेजे गए।
-अशोक कुमार यादव को ईओडब्ल्यू एसआईटी से, ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ में एएसपी बनाया गया।
-कृष्ण कांत सरोज, बदायूं जनपद से क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ में एएसपी बनाए गए।
-डॉ. राजीव कुमार सिंह मेरठ अभिसूचना से एएसपी के पद पर सतर्कता अधिष्ठान भेजे गए।
-डॉ. हृदेश कठेरिया नोएडा पुलिस कमिश्नरेट से, बदायूं (ग्रामीण) के एएसपी बनाए गए।
-राहुल मिश्रा डीजीपी मुख्यालय से देवरिया (उत्तरी) के एएसपी नियुक्त हुए।
-अरविंद कुमार वर्मा एएसपी देवरिया से आईजी स्थापना कार्यालय, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button