HealthNationalUttar Pradesh

जिलों में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाये गए संयुक्त निदेशक स्तर के 15 मेडिकल अफसर

लखनऊ,22 फरवरी 2025:

यूपी की राजधानी व मंडल स्तर पर तैनात 15 चिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न जिलों में वरिष्ठ परामर्शदाता की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार की सुबह शासन ने संयुक्त निदेशक स्तर के इन अधिकारियों की नई तैनाती की लिस्ट जारी कर दी है।

लखनऊ में तैनात संयुक्त निदेशक स्तर के अफसर भी शामिल

चिकित्सा अधिकारियों को अलग-अलग अस्पतालों में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में दी गई तैनाती की लिस्ट के मुताबिक डॉ सुनील कुमार रावत को संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ से संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ, बीकेटी, लखनऊ में तैनाती मिली है। उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ में संयुक्त निदेशक रहे डॉ अरुण सिंघल को वरिष्ठ परामर्शदाता, यूएचएम चिकित्सालय, कानपुर नगर वहीं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर रहे डॉ नेम सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता, मोती लाल नेहरु मण्डलीय चिकित्सालय, प्रयागराज भेजा गया है।

कई जिलों के सीएमएस व सीएमओ को भी नई जिम्मेदारी

सीएमएस महोबा डॉ सत्यपाल सिंह को महोबा के ही जिला महिला चिकित्सालय में तैनाती मिली है।
डॉ अशोक कुमार को एसीएमओ मथुरा से वरिष्ठ परामर्शदाता, यूएचएम चिकित्सालय, कानपुर नगर
डॉ अरविंद कुमार एसीएमओ मुजफफरनगर से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, मुजफफरनगर
डॉ अनिल कुमार एसीएमओ महोबा से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, सीतापुर और बुलन्दशहर के सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह को जिला चिकित्सालय हापुड़ में नए पद पर भेजा गया है। इसी प्रकार डॉ ब्रम्ह सिंह को जिला कुष्ठ अधिकारी मुरादाबाद से वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में मुरादाबाद के जिला चिकित्सालय, चित्रकूट के जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ वंदना श्रीवास्तव को वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर जिला चिकित्सालय जौनपुर, डॉ रास बिहारी शरन को एसीएमओ, चन्दौली से वरिष्ठ परामर्शदाता एलबीएस राजकीय चिकित्सालय, रामनगर, वाराणसी बनाया गया है। वहीं डॉ धीरेंद्र कुमार शर्मा एसीएमओ को अयोध्या से श्रीराम चिकित्सालय, अयोध्या ,डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता को बिजनौर से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, मुरादाबाद, सीएमओ सीतापुर डॉ हरपाल सिंह को महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय, बरेली, डॉ अवधेश कुमार जाटव एसीएमओ को कन्नौज के ही जिला महिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button