Uttar Pradesh

अयोध्या हाइवे पर 22 किलोमीटर लंबा जाम, बाराबंकी पुलिस ने लगाया आरोप, चार घंटे तक लोग परेशान।

बाराबंकी,18 नवंबर 2024

अयोध्या हाइवे पर मरम्मत कार्य के चलते रविवार शाम अयोध्या से लखनऊ जाने वाली लेन पर 22 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दो घंटे तक एक लेन बंद रहने के बाद दूसरी लेन पर भी वाहनों की कतारें लग गईं। चार घंटे तक लोग हलकान रहे, जबकि ऐंबुलेंसें भी जाम में फंसी रहीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने की कोशिशें की, लेकिन हालात सामान्य होने में वक्त लगा।

पुलिस भी जाम में फंसी रही और दोनों लेन बंद होने से यातायात संभालना मुश्किल हो गया। एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और इंस्पेक्टर आलोकमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस देर रात तक जूझती रही। एएसपी ने कहा कि एनएचएआई ने मरम्मत कार्य की सूचना समय से नहीं दी थी, जिससे विकल्प तय करने का मौका नहीं मिला। एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर पुनीत वर्मा ने कहा कि मरम्मत कार्य में देरी अयोध्या में मंदिर उद्घाटन और बारिश के कारण हुई, और आगे प्रशासन से समन्वय किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button