Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कुल 37.5 लाख रूपए के थे इनामी

रायपुर, 12 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार को एक बार फिर नक्सलवाद पर बड़ी कामयाबी मिली है। पूरे देश में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सभी नक्सलियों पर कुल 37.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि माओवादी माध इकाई के कुतुल, नेलनार और इंद्रावती क्षेत्र समितियों के नक्सलियों ने नारायणपुर में वरिष्ठ पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और आईटीबीपी अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

 


पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वे खोखली नक्सल विचारधारा और संगठन में बढ़ते आंतरिक मतभेदों से निराश थे।

वे माध क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, जिनमें तेज़ी से बन रहे सड़क निर्माण कार्य भी शामिल हैं, से प्रेरित थे और सामान्य जीवन जीना चाहते थे। उन्होंने बताया कि इन सभी 22 नक्सलियों पर कुल 37.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण में जिला पुलिस, रिजर्व बल, आईटीबीपी और बीएसएफ की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही नक्सल मुक्त संकल्प पूरा होने का समय भी नजदीक आ रहा है।

गुरिया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही इस साल अब तक 132 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button