रायपुर, 12 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार को एक बार फिर नक्सलवाद पर बड़ी कामयाबी मिली है। पूरे देश में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सभी नक्सलियों पर कुल 37.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि माओवादी माध इकाई के कुतुल, नेलनार और इंद्रावती क्षेत्र समितियों के नक्सलियों ने नारायणपुर में वरिष्ठ पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और आईटीबीपी अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
नक्सल उन्मूलन अभियान में छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी सफलता
नारायणपुर जिले में 22 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों पर ₹50 हजार रुपए से लेकर ₹8 लाख तक के इनाम घोषित थे।#surrender #संवर_रहा_छत्तीसगढ़ #VishnuDeoSai #Narayanpur pic.twitter.com/QkKj720xv0
— Narayanpur (@NarayanpurDist) July 11, 2025
पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वे खोखली नक्सल विचारधारा और संगठन में बढ़ते आंतरिक मतभेदों से निराश थे।
वे माध क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, जिनमें तेज़ी से बन रहे सड़क निर्माण कार्य भी शामिल हैं, से प्रेरित थे और सामान्य जीवन जीना चाहते थे। उन्होंने बताया कि इन सभी 22 नक्सलियों पर कुल 37.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण में जिला पुलिस, रिजर्व बल, आईटीबीपी और बीएसएफ की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही नक्सल मुक्त संकल्प पूरा होने का समय भी नजदीक आ रहा है।
गुरिया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही इस साल अब तक 132 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।