Uttar Pradesh

UP के 22 PCS अफसरों को मिली तरक्की, बने IAS अधिकारी

लखनऊ, 9 जुलाई 2025:

उत्तर प्रदेश के प्रांतीय प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के 22 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की अधिसूचना के आधार पर की गई है। उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

आईएएस अफसर बनने वालों में सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह, यीडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, यूपीपीएससी के उप सचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयनाथ यादव, कृषि विभाग में अपर निदेशक (प्रशासन) दयानंद प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इसके अलावा यूपीपीएससी के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ और विवेक कुमार श्रीवास्तव, मंडी परिषद के संयुक्त निदेशक सचिन कुमार सिंह, हाथरस के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बसंत अग्रवाल, वाराणसी की एडीएम (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव, अयोध्या के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र कुमार सिंह, बिजनौर के एडीएम (प्रशासन) विनय कुमार सिंह, मुरादाबाद के एडीएम (प्रशासन) गुलाब चंद्र, वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ के सदस्य राम सुरेश वर्मा, गाजियाबाद के एडीएम (प्रशासन) रण विजय सिंह, गौतमबुद्धनगर के एडीएम (भूमि अध्याप्ति) राजेश कुमार, मंडी परिषद के उप निदेशक योगेंद्र कुमार और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की अपर निदेशक नीलम को भी आईएएस कैडर में पदोन्नत किया गया है।

सरकार ने इन सभी अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान में तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button