Delhi

25 साल के CA ने हीलियम गैस पीकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – मौत ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा!

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025

दिल्ली के बाराखंभा थाना क्षेत्र में एक युवक की आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अपने मुँह में हीलियम गैस भरकर आत्महत्या कर ली। बता दे कि राजधानी दिल्ली में हीलियम पीकर आत्महत्या का यह पहला मामला है । मृतक की पहचान 25 वर्षीय धीरज कंसल के रूप में हुई है और वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था।

आत्महत्या से पहले मृतक ने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था । इसमें लिखा था, “मेरे लिए मौत ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर शोक न करें। आत्महत्या करना बुरा नहीं है। क्योंकि मैं किसी के लिए ज़िम्मेदार नहीं हूँ।” सुसाइड नोट में धीरज ने अपनी मौत के लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया। धीरज ने सोमवार सुबह मंडी हाउस के पास बाज़ार लेन स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली।

धीरज ने 3500 रुपये का हीलियम गैस सिलेंडर ऑनलाइन मंगवाया था। उसने आत्महत्या के लिए हीलियम गैस को चुना। धीरज ने बंगाली मार्केट स्थित एक गेस्ट हाउस में हीलियम गैस से अपना मुँह भरकर आत्महत्या कर ली। धीरज मूल रूप से हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। बाराखंभा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक धीरज के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जाँच के लिए जब्त कर लिया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 28 जुलाई को गेस्टहाउस में ठहरे एक मेहमान ने बाराखंभा थाने में पुलिस को सूचना दी कि उसके बगल वाले कमरे से दुर्गंध आ रही है। बाद में पुलिस, एफएसएल और दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुँची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई।

धीरज का शव बिस्तर पर पड़ा था। उसके मुँह में हीलियम सिलेंडर से जुड़ी एक ट्यूब लगी हुई थी। उसके चेहरे पर एक मास्क था और उस पर प्लास्टिक की चादर लिपटी हुई थी और गर्दन पर टेप चिपका हुआ था। पास में ही एक सिलेंडर, मास्क और मीटर वाला एक उपकरण मिला। पुलिस जाँच में पता चला कि धीरज के पिता की 2003 में मृत्यु हो गई थी और उसकी माँ ने दूसरी शादी कर ली थी। कोई भाई-बहन नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button