
गाजियाबाद,21 दिसंबर 2024
गाजियाबाद के प्रताप विहार के रामलीला मैदान में चल रही भागवत कथा से 400 साल पुरानी श्रीमद भगवत गीता चोरी हो गई। इस घटना के बाद आयोजकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गीता की चोरी से श्रद्धालु आक्रोशित हो गए हैं और उन्होंने पुलिस को 24 घंटे के भीतर चोरों को पकड़ने और गीता को बरामद करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
15 दिसंबर से भारतीय सनातन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित भागवत कथा के दौरान यह घटना हुई। कथा के आयोजक कृष्ण संजय ने बताया कि वे 400 साल पुरानी भगवत गीता से कथा सुनाते थे। चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पंडाल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मामले की जांच शुरू की। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस टीम को इस चोरी की घटना का पता लगाने के लिए तैनात किया गया है।