
प्रतापगढ़, 30 अप्रैल 2025:
यूपी के जौनपुर निवासी एक युवक को अपनी कार मॉडिफाई कर हेलीकॉप्टर का रूप देना महंगा पड़ गया। यह अनोखी कार शादियों में दूल्हे की सवारी के लिए काफी लोकप्रिय हो गई थी, लेकिन प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके में गश्त कर रही पुलिस की नजर उस पर पड़ गई। पुलिस ने कार को सीज करते हुए 25 हजार रुपये का चालान काट दिया। इससे पहले चालक मौके से फरार हो गया।
यह घटना पट्टी क्षेत्र के बंधवा बाजार की है। मंगलवार रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तभी सड़क पर हेलीकॉप्टर कहा आकार वाली एक कार दिखी। संदेह होने पर पुलिस ने तुरंत वाहन को थाने भिजवा दिया।
जांच में सामने आया कि यह कार जौनपुर के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा गांव निवासी राज नारायण की है। उसने कार को विशेष रूप से मॉडिफाई कर हेलीकॉप्टर का आकार दिया था। शादी-ब्याह में किराए पर दिया करते थे। कार चला रहा रोहिड़ा गांव का निवासी दिनेश कुमार पटेल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक शकार को नियमों के विरुद्ध मॉडिफाई किया गया है। ये यातायात और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। इसी आधार पर वाहन को सीज कर 25 हजार रुपये का चालान काटा गया है।






