Uttar Pradesh

एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर रही स्लीपर बस पलटी… दिल्ली से गोंडा जा रहे 50 यात्री घायल

कानपुर, 27 मई 2025:

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बिल्हौर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दिल्ली से गोंडा जा रही दो स्लीपर बसें ओवरटेक करते समय टकरा गईं। एक बस टकराकर पलट गई। दोनों बसों में सवार यात्री सुबह के समय अचानक हुए इस हादसे से सहम गए और 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे। किसी यात्री की जान न जाने से सभी ने राहत की सांस ली।

ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो बैठा ड्राइवर, दूसरी बस भी हुई क्षतिग्रस्त

दिल्ली के कश्मीरी गेट और आनंद विहार से यात्रियों को लेकर दो स्लीपर बसें गोंडा और सिद्धार्थ नगर के लिए निकलीं थीं। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर रही दोनों बसें सुबह के समय कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में मकनपुर के निकट पहुंचीं थीं।
यहां एक दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश हो रही थी तभी पीछे से आ रही बस ने भी ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही एक बस तह रफ्तार में ही पलट गई। अधजगी हालत में यात्री अचानक लगे जोरदार झटके से सहम गए।

छह एम्बुलेंस से घायलों को भेजा गया हॉस्पिटल

हादसे की सूचना पाने के बाद मौके पर छह एम्बुलेंस बुलाई गईं। पलटी हुई बस में सवार लगभग 50 यात्री घायल हो गए। पुलिस व यूपीडा ने करीब 50 घायलों को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया। यहां से 26 गंभीर घायल यात्रियों को कानपुर हैलट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। मामूली घायलों का प्राथमिक उपचार कर अन्य वाहनों से रवाना किया गया। बसों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों को एक्सप्रेसवे से हटवाकर बाधित ट्रैफिक को चालू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button