शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 30 दिसंबर 2024:
यूपी के लखीमपुर खीरी में दिलदहला देने वाली एक घटना हुई है। भाभी से नाराजगी में एक व्यक्ति ने दो साल के भतीजे को टॉफी दिलाने के बहाने बुलाया और धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं घटना के बाद आरोपी ने अपने भाई को हत्या की सूचना भी दी।
बांके मारा, फिर खुद ही भाई को दी जानकारी
यह घटना निघासन क्षेत्र में हुई। यहां के इंद्रपुरी वार्ड नंबर 12 में रहने वाले कौशल निषाद के दो वर्ष के बच्चे हिमांशु को सोमवार दोपहर कौशल का भाई अनिल टॉफी व बिस्कुट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। इसके बाद बांके से मारकर बच्चे की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद उसने अपने भाई कौशल को फोन कर बताया कि अब उसका बेटा इस दुनिया में नहीं है।
पूछताछ में खुलासा, भाभी से नाराज था आरोपी
यह सुनकर कौशल के साथ उसकी पत्नी परेशान हो गए। कौशल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन करने के साथ आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। सीओ निघासन महक शर्मा के मुताबिक हत्या के आरोपी अनिल ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी भाभी से किन्हीं कारणों से नाराज रहता था। आए दिन शराब के नशे में झगड़ा करता था। भाभी से नाराजगी में उसने भतीजे की
निर्मम हत्या कर दी और शव जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने अनिल के पास हत्या में इस्तेमाल बांका बरामद कर लिया है।