प्रयागराज : सीएम योगी मंगलवार को नैनी में करेंगे बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण

thehohalla
thehohalla

अमित मिश्रा

प्रयागराज, 30 दिसंबर 2024:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक बार फिर प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी नैनी में निर्मित बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे। संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण करेंगे।

महाकुंभ की तैयारियों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

प्रयागराज में सीएम योगी लगभग चार घंटे रहेंगे। इस दौरान वे महाकुंभ की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी मंगलवार को करीब 11.55 बजे डीपीएस प्रयागराज हैलिपैड पर पहुंचेंगे। इस माह में सीएम योगी आदित्यनाथ का ये पांचवां दौरा है। इससे पहले वे 7 दिसंबर, 12, 13 और 23 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं।

हर दिन 21.5 टन गैस व 209 टन जैविक खाद बनाएगा प्लांट

सीएम योगी नैनी में जिस बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ करेंगे वह प्रतिदिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनाएगा। प्रयागराज शहर में घरों, होटलों और मंदिरों से 200 टन गीला कचरा हर दिन निकलता है। इसी कचरे से प्रयागराज नगर निगम 53 लाख रुपये सालाना कमाई करेगा। जिस सब्जी, फल-फूल या जूठन को कभी यूं ही फेंक दिया जाता था, उसी से रोजाना अब 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद बनेगी।

हवा की गुणवत्ता सुधार में सहायक होगा प्लांट

प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि इस बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना से निगम को आय होगी। इसके साथ ही प्रतिदिन 200 टन गीले कचरे का निपटान हो सकेगा। इससे हवा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्लांट मील का पत्थर साबित होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *