नोएडा,29 अक्टूबर 2024
नोएडा में धनतेरस से भाई दूज तक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की। 8 बाजार नो-पार्किंग जोन घोषित, 17 स्थानों पर रूट डायवर्जन संभव। नियम न मानने पर सख्त कार्रवाई होगी।
नोएडा में नो-पार्किंग एरिया में वाहन पार्क करने पर ई-चालान के निर्देश। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि त्योहारों के चलते बढ़ती भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन और नो-पार्किंग जोन बनाए गए हैं।
नोएडा में सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, इंदिरा मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल और लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर के आस-पास के सभी मार्ग नो-पार्किंग जोन घोषित। यहां वाहन खड़ा करने पर चालान और सीज की कार्रवाई होगी।
अट्टा पीर चौक से सेक्टर 28 और अट्टा चौक से अट्टा पीर तक ई-रिक्शा, ऑटो, रिक्शा का आवागमन भाईदूज तक बंद रहेगा। अट्टा मार्केट, इंदिरा मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल में जाने से पहले वाहनों को मॉल्स की अंदरूनी पार्किंग या सेक्टर 18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करना होगा।
भीड़ बढ़ने पर अट्टा मार्केट, इंदिरा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रह्मपुत्र मार्केट, लॉजिक्स मॉल, शॉप्रिक्स मॉल, किसान चौक, सूरजपुर, परी चौक, कासना और दादरी में रूट डायवर्जन किया जाएगा। यातायात समस्या के लिए हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क करें, लोकेशन भेजने पर ट्रैफिक पुलिस सहायता करेगी।