आदित्य मिश्र
अमेठी, 30 दिसंबर 2024:
यूपी के अमेठी जिले की आवास विकास कॉलोनी में दो दिन पूर्व आलोक अग्रहरी की पत्नी दिव्या अग्रहरी (28) की हत्या पुलिस के सिपाही रवि कुमार ने की थी। यह खुलासा सोमवार को खुद पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार करने के बाद किया।
मालूम हो कि 28 दिसंबर को दिव्या अग्रहरी की उसके घर में हत्या कर दी गई थी। मृतका के पति आलोक ने हत्या का आरोप सिपाही रवि कुमार पर लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत की थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने सिपाही रवि कुमार को महराजपुर ककवा रोड के पास गिरफ्तार कर लिया।
व्यक्तिगत संबंधों को लेकर झगड़े में की वारदात
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी सिपाही ने बताया कि सितंबर माह में वह दिव्या और उसके पति के बीच झगड़े की सूचना पर उनके घर गया था। इसके बाद से उसकी दिव्या के साथ व्यक्तिगत संबंधों को लेकर बहस शुरू हो गई थी। इसके चलते 28 दिसंबर को मौका पाकर उसने दिव्या का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके दुपट्टे से शव को दरवाजे की कुंडी से लटका दिया। हत्या के बाद उसने मृतका का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया था।