अंशुल मौर्य
वाराणसी, 30 दिसंबर 2024:
यूपी के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नए वर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर से दो जनवरी तक सभी टिकटों की बुकिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके साथ बाबा की सभी आरती और रुद्राभिषेक की बुकिंग 27 जनवरी तक फुल हो चुकी है। सुगम दर्शन के टिकट के स्लाॅट भी चार जनवरी तक ऑनलाइन बुक हो गए हैं।
चारों प्रहर की आरती व रुद्राभिषेक की बुकिंग महीने भर फुल
विश्वनाथ धाम बनने के बाद पहली बार चारों प्रहर की आरती, सुगम दर्शन और रुद्राभिषेक की बुकिंग महीने भर के लिए फुल हो गई है। श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती, मध्याह्न भोग आरती, सप्तर्षि आरती और शृंगार भोग आरती के ऑनलाइन टिकट नहीं मिल रहे हैं। अभिषेक और सुगम दर्शन के टिकटों की बुकिंग भी बंद हो गई है।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को दी ये सलाह
काशी विश्वनाथ न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि नए वर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 31 दिसंबर से दो जनवरी तक कोई भी टिकट बुक नहीं होंगे। 27 जनवरी तक मंदिर की वेबसाइट पर चारों प्रहर की आरती के टिकट बुक हो चुके हैं। श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि वे मंदिर की वेबसाइट पर जाकर अपने टिकटों की बुकिंग की जांच करें और आवश्यक व्यवस्था करें।