मां दुर्गा के पंडाल में भक्तों का हुजूम, हनुमान मंदिर चिलबिला में मनोकामनाओं की पूर्ति की आस

thehohalla
thehohalla

प्रतापगढ़ , 11 अक्टूबर 2024:

उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़ के जय मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा हनुमान मंदिर तालाब पर स्थापित भव्य पंडाल को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह पंडाल हर साल कुछ न कुछ अलग और विशेष रूप से सजाया जाता है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस वर्ष पंडाल में भक्त ओबर ब्रिज से होते हुए मां वैष्णो देवी की गुफा के ठंडे-ठंडे पानी से गुजरकर मां की भव्य प्रतिमा का दर्शन कर रहे हैं।

यह पंडाल वर्ष 1997 से स्थापित किया जा रहा है और हर साल इसकी अद्वितीय सजावट और भव्यता लोगों को अपनी ओर खींचती है। पंडाल के संचालक, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि हनुमान महाराज की कृपा से यह भव्य पंडाल और मां की प्रतिमा स्थापित होती है। इस पंडाल की विशेषता यह है कि इसके अध्यक्ष स्वयं हनुमान जी महाराज हैं, जबकि संरक्षक भगवान भोले शंकर माने जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि मां दुर्गा स्वयं इस पंडाल में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।

पंडाल की सजावट और संचालन

यह पंडाल चिलबिला के हनुमान भक्तों द्वारा सजाया जाता है, जो इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। पंडाल को भव्य रूप देने में कारीगरों की एक विशेष टीम जुटी हुई है, जिनमें देवी प्रसाद, अरुण, अरविंद, और चंदन प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन कारीगरों ने पंडाल को इतनी भव्यता और आकर्षण से सजाया है कि हर दिन हजारों श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं।

प्रतिदिन पंडाल की सेवा और व्यवस्था में समर्पित भक्त भी दिन-रात जुटे हुए हैं। इनमें शनि महाराज, सोनू महाराज, आदर्श कुमार, आशीष कुमार, श्याम बाबू, राकेश कुमार, विजय बाबू, अमन गुप्ता, गोलू, आशीष लाइट, अनुज, सूरज, सुरेश, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, सचिन आदि भक्तगण शामिल हैं। सभी भक्तजन अपने-अपने तरीके से पंडाल की सेवा में योगदान दे रहे हैं और पूजा-अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना कर रहे हैं।

यह पंडाल न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि अपनी अद्वितीय सजावट और भक्तों की आस्था का प्रतीक बन गया है। प्रतापगढ़ जिले में यह पहला ऐसा पंडाल है, जिसके अध्यक्ष हनुमान जी महाराज और संरक्षक भोले शंकर स्वयं माने जाते हैं। भक्तगण यहां पूजा कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *