वाराणसी, 11 अक्टूबर 2024:
अंशुल मौर्य,
उत्तर प्रदेश, वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव स्थित फ्लिपकार्ट वेयरहाउस के सामने गुरुवार की भोर में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना हुई। प्रयागराज से आ रही एक कार हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर (डंफर) में जा टकराई, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान मडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर बजरंग नगर निवासी दीपक कुमार पांडेय (35), उनकी पत्नी दीपामाला पांडेय (32), सास फुलकेशरी देवी (55) और लोहता के भीटारी निवासिनी अमृता गुप्ता के रूप में हुई है। दुर्घटना में 12 वर्षीय शिवांश पांडेय गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है।
घटना का विवरण: सभी मृतक मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे। मृतक दीपक कुमार पांडेय रोहनिया थाना क्षेत्र के शहाबावाद में जीप कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देती है और सभी से अनुरोध करती है कि सड़क नियमों का सख्ती से पालन करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, और हमेशा सीटबेल्ट का उपयोग करें।
यह हादसा एक पूरे परिवार के लिए विनाशकारी साबित हुआ है। इस दुखद घड़ी में मृतकों के परिवार के प्रति द हो हल्ला परिवार की गहरी संवेदनाएं हैं।
अतिरिक्त जानकारी:
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही फरार ट्रेलर चालक को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है।