अहमदाबाद | 20 जून 2025
अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की उड़ानों पर गंभीर असर पड़ा है। शुक्रवार को एयरलाइन ने 8 उड़ानों को रद्द कर दिया, जिनमें 4 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। कंपनी ने उड़ानों के रद्द होने के पीछे रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों को जिम्मेदार बताया है। यात्रियों को पूरा रिफंड या बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के री-शेड्यूलिंग की पेशकश की गई है।
एअर इंडिया की जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया है, उनमें दुबई से चेन्नई (AI906), दिल्ली से मेलबर्न (AI308), मेलबर्न से दिल्ली (AI309), और दुबई से हैदराबाद (AI2204) शामिल हैं। घरेलू रद्द उड़ानों में पुणे से दिल्ली (AI874), अहमदाबाद से दिल्ली (AI456), हैदराबाद से मुंबई (AI2872) और चेन्नई से मुंबई (AI571) शामिल हैं।
एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति जानने के लिए airindia.com वेबसाइट पर जाएं या कस्टमर केयर नंबर 011 69329333 / 011 69329999 पर संपर्क करें। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि लगातार जांच, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध और मौसम की खराबी के चलते उड़ानों में रुकावट की आशंका बनी हुई है।
इससे पहले गुरुवार को एअर इंडिया ने घोषणा की थी कि वह 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक तीन अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अस्थायी रूप से उड़ान संचालन बंद कर रही है।
गौरतलब है कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक ड्रीमलाइनर दुर्घटना में 271 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से 30 से अधिक जमीन पर काम करने वाले लोग थे। विमान रिहायशी इलाके पर गिरा था। इस हादसे के बाद DGCA ने एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। अब तक 33 में से 24 विमानों की जांच हो चुकी है।
एअर इंडिया इस समय एक गहरे परिचालन संकट से जूझ रही है।