कानपुर, 5 नवंबर 2024
कानपुर के सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी महराजगंज जेल में बंद हैं। सोमवार को उनकी मां खुर्शीदा बेगम और दोनों बेटियां जारा व जाबिया उनसे मिलने महराजगंज जा रही थीं, जब बस्ती जिले के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में खुर्शीदा बेगम के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी बेटियों को भी चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को कानपुर लाया गया, और सभी खतरे से बाहर हैं।
अरशद सोलंकी ने बताया कि उनकी मां को सिर पर 17 टांके आए, जबकि जारा को तीन टांके लगे और जाबिया को अंदरूनी चोटें आईं। इस बीच, इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी सपा से सीसामऊ उपचुनाव की प्रत्याशी बनी हैं, जिन्हें सपा प्रमुख अखिलेश यादव का समर्थन प्राप्त है।