Bihar

Bihar: अररिया में बिजली के ट्रांसफार्मर से निकलने लगी शराब, देखकर पुलिस के उड़ गए होश

अररिया, 06 नवंबर, 2024
बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्कर अलग अलग तरीके से शराब की तस्करी में लगे हैं। शराब तस्कर हर दिन शराब की तस्करी के लिए नया हथकंडा अपना रहे है। हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण तस्करों के मंसूबे नाकाम हो जाते हैं। ताजा मामला अररिया जिले का है, जहां बिजली के ट्रांसफार्मर के अंदर छुपा कर ले जाए जा रही शराब को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि नरपतगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में लोड कर शराब ले जाई जा रही है। जिसके बाद एन०एच० 57 पलार में दक्षिणी लेन पर वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई। चेकिंग के दौरान जब जांच के लिए TATA ULTRA- 1518T, जिसका नंबर-UP 23T 9575 फारबिसगंज की तरफ से आती दिखाई दी, जिसे बल के सहयोग से रोका गया। जिसपर ड्राइवर ने वाहन पर बिजली का ट्रांसफार्मर लोड होने की बात बताई। पुलिस ने ट्रक खुलवाकर जब चेक किया तो ट्रक पर बिजली का ट्रांसफार्मर और बिजली के उपकरण थे।

वहीं, पुलिस को गुप्तचर ने सटीक जानकारी दी थी कि गाड़ी में शराब लोड हैं। जिसके बाद पुलिस ने फिर ट्रक की पूरी तलाशी ली मगर शराब नहीं मिली। ड्राइवर ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बिहार के मुज़फ्फरपुर में सप्लाय देना है, जहां फैक्ट्री में विद्युत आपूर्ति के लिए निजी ट्रांसफार्मर लगेगा। वहीं पुलिस मुज़फ्फरपुर का नाम सुनकर माथा ठनका, क्योंकि मुज़फ्फरपुर में कई बड़े शराब तस्कर बैठे हुए है, जो इस धंधे से जुड़े हुए हैं। वहीं, शराब न मिलने पर पुलिस ने गैस कटर मंगवाकर ट्रांसफार्मर को काटने का फैसला लिया। जैसे ही ट्रांसफार्मर को काटा गया, उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।

पुलिस ने एक-एक कर 8424 बोतल शराब कुल 4545 लीटर शराब जब्त की है। वहीं, जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही हैं। शराब को आसाम से लोड किया गया था, जिसे बिहार के मुज़फ्फरपुर में डिलेवरी देनी थी। शराब बरामदगी के बाद वाहन सवार नदीम अहमद निवासी उत्तर प्रदेश एवं फरमान अली निवासी नैनीताल उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button