कानपुर,14 नवंबर 2024
कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में गूबा गार्डेन स्थित आनंद अपार्टमेंट में रहने वाली बैंक मैनेजर मेघा नायक का शव बुधवार देर शाम उनके फ्लैट में बेड पर पड़ा मिला। फर्रुखाबाद आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत मेघा तीन दिनों से पड़ोसियों को नहीं दिखी थीं। मुंबई में रहने वाले उनके पिता रामजी लाल लगातार बेटी को फोन कर रहे थे, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस हत्या, आत्महत्या, और स्वाभाविक मौत समेत सभी पहलुओं से जांच कर रही है।रामजी लाल की सूचना पर औरैया के दिबियापुर में रहने वाली रिश्तेदार ऊषा देवी मेघा के घर पहुंचीं। उन्होंने फ्लैट का सेंट्रल लॉक अपनी चाभी से खोलकर देखा तो मेघा का शव बेड पर पड़ा मिला। ऊषा ने बताया कि मेघा का पति शिवदत्त, जो झांसी में लोको पायलट हैं, से तलाक हो चुका था, और वह अलग रहकर नौकरी कर रही थीं। एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मेघा मूलरूप से दिबियापुर की रहने वाली थीं, और उनके माता-पिता मुंबई में रहते हैं। पड़ोसियों ने पुष्टि की कि मेघा को तीन दिनों से घर से बाहर नहीं देखा गया था, जबकि शुरुआती जांच में मामला स्वाभाविक मौत का लग रहा है।