
देवरिया, 19 नवंबर 2024:
यूपी के देवरिया जिले के विशाल सिंह हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पैर में गोली लगने से वांछित आरोपी मो. रजा घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया है।
यह मुठभेड़ देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के बघड़ा पुल के पास हुई। पुलिस के मुताबिक देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के होली बलिया गांव के रहने वाले विशाल सिंह की 16 नवंबर की देर रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि विशाल सिंह गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता था। इसी दौरान किसी बात को लेकर रजा से कहासुनी और मारपीट हुई थी।
सुलह के लिए बुलाकर की थी हत्या
बदला लेने के लिए रजा अपने साथियों के साथ विशाल सिंह के गांव के पास पहुंचा। उसे सुलह के लिए चौराहे पर बुलाया और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस केस की छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी रजा बघड़ा पुल के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ में रजा घायल हो गया। उसके पैर में गोली लग गई।