मयंक चावला
आगरा, 20 नवम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र में लुहारी टंकी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सोसाइटी सचिव के साथ लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पीछे से धक्का मारकर सचिव को बाइक से गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में डीएपी बिक्री के 2.70 लाख रुपये थे।
इस घटना में सोसाइटी सचिव बाइक से गिरने के कारण घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सचिव सहकारी समिति से डीएपी बेचकर कैश लेकर अपने घर लौट रहे थे।
घटना की सूचना पर डीसीपी पूर्वी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है, और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।