सीतापुर, 21 नवंबर 2024:
लंबे समय से सलाखों के पीछे दिन गुजार रहे सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां से गुरुवार को चर्चित दलित नेता एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीतापुर की जिला जेल पहुंच कर मुलाकात की।
इस मुलाकात के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं क्योंकि आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की नजदीकियां आजम खां से बढ़ रहीं हैं। उधर, सपा मुखिया अखिलेश यादव पर आजम खां की अनदेखी करने के आरोप भी लगते रहे हैं। लोग तो यहां तक कहते हैं कि पार्टी मुखिया ने आजम खां को अनदेखा किया है। वैसे अखिलेश यादव व सपा के दूसरे नेता समय समय पर आजम खां से जेल में मुलाकात करते रहे हैं।
दूसरी तरफ, चंद्रशेखर की आजम व उनके परिजनों से मेल मुलाकात को सियासी तौर पर बारीकी से देखा जा रहा है। चंद्रशेखर कुछ दिन पहले हरदोई जेल में बंद आजम के पुत्र अब्दुल्लाह आजम से भी मिले थे। चंद्रशेखर गत दिनों आजम के रामपुर स्थित आवास भी गए थे। उन्होंने आजम के परिजनों से मिलकर बात की थी।