लखनऊ, 23 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश की राजधानी
लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में कल देर रात एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नही चल सका है। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।