अशरफ अंसारी
इटावा, 25 नवंबर 2024:
यूपी के इटावा में कथित प्रेमिका की शादी तय होने से खफा एक सिरफिरे युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से युवती सहम गई। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई। उन्होंने हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहन के साथ बाजार जा रही थी युवती
कोतवाली थाना क्षेत्र के मकसूदपुरा मोहल्ले की रहने वाली युवती घटना के वक्त अपनी छोटी बहन के साथ बाजार जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने युवती को बात करने के लिए रोकने की कोशिश की। युवक ने युवती से बातचीत बंद करने का कारण पूछा। युवती ने कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच युवक ने चाकू निकाला और युवती के पेट और पीठ पर कई वार कर दिए।
हमलावर को लोगों ने पकड़ कर पीटा
युवती व उसकी बहन चीखने लगी तो आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने हमलावर युवक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। छानबीन में पता चला कि कुछ समय पहले युवती की शादी तय हो गई थी। इससे युवक नाराज था।