
वाराणसी, 3 दिसंबर 2024:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के मद्देनजर प्रशासन अपनी तैयारियां करने में जुटा है।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी पिंडरा के नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद स्वर्वेद महामंदिर के विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह में पहुंचेंगे। इसमें 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा। सीएम सद्गुरु सदाफल देव आप्त वैदिक गुरुकुलम के नवविस्तार का उद्घाटन करेंगे। इसमें 300 विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवासीय व्यवस्था की गई है।
तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला
सीएम के आगमन को लेकर डीएम, अपर पुलिस आयुक्त समेत कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, पार्किंग, आवागमन समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। परिसर में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।






