
बलिया,6 दिसंबर 2024
बलिया के रूकूनपुरा गांव में एक स्टाफ नर्स द्वारा घर पर चलाए जा रहे अवैध प्रसव केंद्र में गर्भवती महिला और नवजात की मौत हो गई। मृतक महिला सुधा को आशा बहू मीना देवी ने गुमराह कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जगह निजी प्रसव केंद्र पर भर्ती कराया था। प्रसव के दौरान मृत शिशु का जन्म हुआ, और महिला की हालत बिगड़ने के कारण उसकी भी मौत हो गई।पुलिस ने घटना के बाद सुधा और शिशु के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देवर की शिकायत पर स्टाफ नर्स मंजू सिंह, उनके पति नंदकुली सिंह, आशा बहू मीना देवी और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। स्टाफ नर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की जांच जारी है।






