हरेंद्र दुबे
देवरिया, 11 दिसंबर 2024:
यूपी के देवरिया जिले के लोग आराम से महाकुंभ पहुंच कर संगम में आस्था की डुबकी लगा सकेंगे। उन्हें महाकुंभ पहुंचाने और वापस लाने के लिए जिले से यूपी रोडवेज 56 बसें चलाने जा रहा है।
देवरिया रोडवेज डिपो के वाहन संचालन प्रभारी दीना नाथ मिश्र के मुताबिक महाकुंभ के दौरान डिपो से 56 बसों का संचालन प्रयागराज के लिए किया जाना है। इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
12 जनवरी से होगा संचालन, बसों का चल रहा रंगरोगन
देवरिया डिपो की बसों का संचालन 12 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके लिए बसों की समस्या को दूर किया जा रहा है। बसों की मरम्मत करने के साथ ही उन्हें गेरुआ रंग में रंगा जा रहा है।