अंशुल मौर्य
वाराणसी, 13 दिसंबर 2024:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को पेशेंट किचन का उद्घाटन हुआ, जिससे मरीजों को बेड पर निशुल्क भोजन मिलना शुरू हो गया। इस सुविधा के तहत सुबह 9 बजे चाय-बिस्किट, 11 बजे नाश्ता, दोपहर 1 बजे भोजन, शाम 5 बजे चाय-बिस्किट और रात में डिनर दिया जाएगा।
ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि 354 बेड वाले इस सेंटर में रोजाना पूर्वांचल, बिहार और झारखंड से 800 से अधिक मरीज आते हैं, जिनमें करीब 300 मरीज हमेशा भर्ती रहते हैं। यह किचन डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है।
इसके साथ ही, परिसर में स्थित अग्रवाल धर्मशाला को भी मरीजों के तीमारदारों के लिए फिर से खोल दिया गया है। यहां 250 लोगों के रहने की निशुल्क सुविधा है, और वर्तमान में करीब 100 तीमारदार लाभ उठा रहे हैं। धर्मशाला में आरामदायक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने इस पहल को मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए एक बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि बीएचयू हमेशा मरीजों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और यह किचन व धर्मशाला उसी भावना का हिस्सा हैं। इससे मरीजों और उनके परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा।