आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 14 दिसंबर 2024:
यूपी के सुल्तानपुर की दीवानी कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान एक वादकारी और अधिवक्ताओं में हाथापाई हो गई। यह घटना कोर्ट परिसर में हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
अंतिम होता है लोक अदालत का निर्णय : जिला जज
राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता कर रहे जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सहमति के आधार पर मुकदमों का निस्तारण होता है। आपराधिक प्रवृति के छोटे-छोटे मामलों का लोक अदालत में सहमति के आधार पर निस्तारण कर दिया जाता है।आज के दिन जो जुर्माना लगाया जाता है वो अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ा कम होता है। लोक अदालत में जो भी निर्णय हो जाता है वो अंतिम होता है, मुकदमेबाजी का अंत हो जाता है।
अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत में दीवानी प्रवृति के सभी मामले, मोटर एक्सीडेंट क्लेम पीटिशन के मामले, फैमली मैटर के मामले, बैंक रिकवरी, बिजली व जल विवाद के मामले निपटाए जा रहे हैं।