
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 16 दिसम्बर 2024:
जनवरी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने व्यापक तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 153 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि झूंसी और रामबाग स्टेशन पर होल्डिंग एरिया समेत सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
प्रयागराज में रामबाग और झूंसी स्टेशन से गोरखपुर, वाराणसी, छपरा और बस्ती जैसे प्रमुख स्थानों के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा वाराणसी और प्रयागराज के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं भी बढ़ाई जाएंगी, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। गोरखपुर समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ के दौरान किसी एक स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम करने के लिए ट्रेनें गोरखपुर, बस्ती, भटनी और छपरा से चलाई जाएंगी। इसके साथ ही प्रयागराज से वाराणसी के बीच चल रहे दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल मंत्री ने रेलवे की तैयारियों की सराहना की है और कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। महाकुंभ के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।






